वाराणसी में फर्जी अकाउंट गैंग का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार – आधार, पैन और मोबाइल से करते थे ठगी
वाराणसी(जनवार्ता)।भेलूपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों से **पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल लेकर फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर ठगी और अवैध कार्यों** में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने इस मामले में कुल **08 आरोपियों को गिरफ्तार** किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल प्रजापति, अरुण शर्मा, आयुषमान यादव, नवीन गुप्ता, हर्ष सिंह, मोनू कुमार, फिरोज और ओमप्रकाश शामिल हैं। ये सभी वाराणसी के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को **रविन्द्रपुरी कॉलोनी मोड़ और अस्सी पुलिया** से पकड़ा।
पुलिस ने उनके कब्जे से **1 मूल आधार कार्ड, 1 मूल पैन कार्ड, 7 स्मार्टफोन, 6 आधार कार्ड की प्रतियां, 2 पैन कार्ड की प्रतियां, 2 यूपीआई कोड की प्रतियां और 2 एटीएम कार्ड की प्रतियां** बरामद की हैं।
👉 घटना से जुड़ा मुकदमा **मु0अ0सं0- 0330/2025 धारा 112(2)/318(4)/316(2)/352/351(2) बीएनएस** के अंतर्गत दर्ज किया गया है। आरोप है कि यह गिरोह लोन दिलाने के नाम पर पहचान पत्र लेता, धोखाधड़ी करता और धमकियां भी देता था।
इस कार्रवाई में थाना भेलूपुर पुलिस टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त भूमिका रही। सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।