प्रतापगढ़ : कार सवार दबंगों ने रजिस्ट्री दफ्तर के सामने सगे भाइयों को मारी गोली मा; जांच जारी
प्रतापगढ़ (जनवार्ता) । पट्टी तहसील के हस्तक्षेत्र में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर के सामने सोमवार को कार में सवार तीन–चार अज्ञात दबंगों ने चांदा इलाके के दो सगे भाइयों—अरुण मिश्रा (28 वर्ष) और आदित्य मिश्रा (25 वर्ष)—पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों को पैर, पेट व छाती में गंभीर चोटें लगी हैं।घटना की जानकारी देते हुए पट्टी कोतवाली के निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि हमलावर लोग ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।


गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों भाइयों को आनन‑फानन में पट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डॉक्टरों के अनुसार, अरुण मिश्रा की हालत स्थिर है, जबकि आदित्य मिश्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनकी सीटी स्कैन रिपोर्ट्स आना बाकी है।हमले के समय कार्यालय पास ही स्थित था, इसलिए घटना में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावर एक सफेद रंग की कार में आए थे, जो घटना के बाद तेज रफ्तार से फरार हो गई।
पट्टी कोतवाली की पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर गोली के 8 खोखे मिले, जिन्हें साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है। अपराध शाखा को मामले की जांच में तैनात किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन व चश्मदीदों के बयानों से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि घटना के समय आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति ने जो भी वीडियो या तस्वीरें मोबाइल में कैद की हों, वे जल्द से जल्द कोतवाली में जमा कराएं, ताकि आरोपियों की पहचान तेज़ी से की जा सके।

