सावन की मासिक शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त में कर लें ये काम,सभी इच्छाएं हो जाएंगी पूरी

सावन की मासिक शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त में कर लें ये काम,सभी इच्छाएं हो जाएंगी पूरी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। ये व्रत भगवान शिव को बेहद प्रिय है। इसलिए सावन में मासिक शिवरात्रि के व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि सावन और शिवरात्रि दोनों ही भगवान शिव को समर्पित हैं। हिंदू पंचाग के अनुसार सावन माह की शिवरात्रि 26 जुलाई,मंगलवार के दिन रखा जाएगा।

ज्योतिष के अनुसार इस दिन भगवान शिव और मां पावर्ती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो भक्त सावन माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से रखते हैं। भगवान उनके सभी काम सफल बनाते हैं। इतना ही नहीं, इस दिन कुछ उपायों को करने से व्यक्ति की संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द पूरी होती है। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन क्या उपाय किए जा सकते हैं।

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022
हिंदू पंचाग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 जुलाई,मंगलवार शाम 6 बजकर 46 मिनट से आरंभ होगी और समापन 27 जुलाई,बुधवार रात 9 बजकर 11 मिनट पर होगा। भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन बेहद खास माना गया है।

मासिक शिवरात्रि उपाय

  • मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर घी अर्पित करने से संतान की प्राप्ति होती है।
  • सावन माह में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए हर सोमवार का व्रत करें। साथ ही,मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेशंकर का जलाभिषेक करना लाभदायी होता है। ऐसा करने से उत्तम वर की प्राप्ति होती है।
  • सावन माह में मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखें और इस दिन भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें. ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को सावन की शिवरात्रि में व्रत रखना चाहिए. साथ ही,शिवस्तोत्र का पाठ करें. इतना ही नहीं, इस दिन गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से आर्थिक समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
  • महाशिवरात्रि के दिन आरोग्य सुख और व्याधियों से छुटकारा पाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप विशेष लाभदायी रहता है।
इसे भी पढ़े   सीएम योगी की वाराणसी और जौनपुर में जनसभा आज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *