दीपिका पादुकोण और महेश बाबू की जोड़ी बड़े परदे पर आएगी नजर

दीपिका पादुकोण और महेश बाबू की जोड़ी बड़े परदे पर आएगी नजर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। ऐसे में हर डायरेक्टर दीपिका पादुकोण के साथ काम करने को बेताब है। इसी बीच अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली जल्द दीपिका संग फिल्म बनाने जा रहे हैं। राजामौली ने अपनी अगली फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। डायरेक्टर के इस अगले प्रोजेक्ट को SSMB29 नाम दिया गया है।

राजामौली की नई फिल्म में दीपिका पादुकोण को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की टीम में आपस में दीपिका को कास्ट करने की चर्चा चल रही है। हालांकि दीपिका को फिल्म में लीड रोल के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है या नहीं ये इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दीपिका एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में साउथ एक्टर महेश बाबू के होने की खबरें भी है। जो कई भाषाओं में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि एक बार कास्ट और क्रू के फाइनल होने के बाद एसएस राजामौली एक इवेंट आयोजित कर सकते हैं। जो कई भाषाओं में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े   भारत का सबसे महंगा टीवी शो,जिसे बनाने में लग गए ₹500 करोड़,ध्वस्त कर दिया था 'सूर्यपुत्र कर्ण' का रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *