सबसे ज्यादा सैलरी वाली इंजीनियरिंग जॉब्स,आपके लिए कौनसी है फिट

सबसे ज्यादा सैलरी वाली इंजीनियरिंग जॉब्स,आपके लिए कौनसी है फिट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जब पढ़ाई की बात आती है तो तब यह चुनाव करना जरूरी होता है कि आप क्या बनना चाहते हैं। जब कुछ बनने की बात आती है तो फिर यह पता करते हैं कि पैसा किसमें ज्यादा है। तो यह जानकारी इसी से जुड़ी है कि अगर आपको इंजीनियरिंग करनी है तो आप कौन सी फील्ड में करें कि आपको आगे चलकर ज्यादा सैलरी वाली नौकरी मिल सके।

पेट्रोलियम इंजीनियर अपने काम के नेचर के कारण ज्यादा डिंमांड में रहते हैं। भारत में एक पेट्रोलियम इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 5 लाख रुपये सालाना से ऊपर होती है।

आईटी सेक्टर के डिवेलपमेंट के साथ,कंप्यूटर साइंस इंजीनियरों की भूमिका में काफी मांग देखी गई है। भारत में सीएस इंजीनियर की औसत सैलरी करीब 4 लाख रुपये सालाना होती है।

एयरोस्पेस इंजीनियर मुख्य रूप से विमान और उनके सिस्टम को डिजाइन करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं। भारत में एक एयरोस्पेस इंजीनियर का औसत वेतन 6 लाख रुपये सालाना होता है।

केमिकल इंजीनियर अलग अलग रासायनिक उत्पादों के डिजाइन और निर्माण में शामिल होते हैं। भारत में एक केमिकल इंजीनियर की शुरुआती औसत सैलरी 4 लाख रुपये सालाना है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर्स एआई टूल्स के रिसर्च और डिवेलपमेंट के लिए जिम्मेदार हैं। भारत में एक एआई और एमएल इंजीनियर का औसत सैलरी करीब 12 लाख रुपये सालाना होती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के डिवेलपमेंट और टेस्टिंग में शामिल होते हैं। भारत में एक संचार इंजीनियर की शुरुआती औसत सैलरी 3 लाख रुपये सालाना होती है।

इसे भी पढ़े   प्रेग्नेंसी में खाना चाहिए ये 5 दाल,मां के साथ गर्भ में पल रहा बच्चा रहता है तंदुरुस्त

न्यूक्लियर इंजीनियर मुख्य रूप से परमाणु सुविधा संचालन की निगरानी के लिए जिम्मेदार हैं। भारत में एक परमाणु इंजीनियर की शुरुआती औसत सैलरी 9.5 लाख रुपये सालाना होती है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *