दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या,खंभे से बांधकर मारे बेल्ट और डंडे;हैरान कर देगी वजह

दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या,खंभे से बांधकर मारे बेल्ट और डंडे;हैरान कर देगी वजह
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि भीड़ के आग्रोश का शिकार युवक एक धार्मिक आयोजन में पहुंचा था उसने वहां पर रखा प्रसाद उठाकर खा लिया,जिससे नाराज लोगों ने उसे खंभे से बांधकर जमकर पीटा,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जी जा रही है।

पुलिस रख रही विशेष नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर नगरी निवासी ईसार मानसिक रूप से बीमार था। वो 26 सितंबर को तड़के सुबह 4 बजे घूमते हुए अपने घर के पास बने मंदिर पहुंचा। ईसार ने मंदिर के पास बनी चौकी से प्रसाद के रूप में केला उठाया और खाने लगा। इस घटनाक्रम से नाराज लोगों ने उसे पकड़ लिया और बांधकर बेल्ट और डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई से उसे गंभीर चोट आई,और उसने दम तोड़ दिया। ये इलाका संवेदनशील माना जाता है। वहीं इस केस की संवेदनशीलता देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात की गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की जल्द ही पहचान करते हुए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

परिवार में पसरा मातम
फल बेचकर घर का गुजारा करने वाले अब्दुल वाजिद के चार बेटियां हैं और ईसार इकलौता लड़का था। उन्होंने बताया कि ईसार बेसुध हालत में पड़ा था। वो दर्द से कराह रहा था। करीब 7 बजे उसने दम तोड़ दिया। अब्दुल वाजिद ने पीसीआर को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी।

इसे भी पढ़े   गणतंत्र दिवस पर एएमयू में लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, एक छात्र को क‍िया गया न‍िलंब‍ित

एक और मामले से हड़कंप
इससे पहले दिल्ली में कत्ल का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया था। तब उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में दो आरोपियों ने अपने दोस्त को,उसकी फैमिली से 2 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने नितिन को कथित रूप से चाकू मार दिया और अगली सुबह उसके परिवार से फिरौती की रकम मांगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *