गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश

गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश
ख़बर को शेयर करे

मंडलायुक्त और अपर पुलिस कमिश्नर ने गोदौलिया होते हुए घाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

श्रद्धालुओं तथा आमजनों से अनावश्यक रूप से घाट पर नहीं खड़े होने की अपील

श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखने का निर्देश: मंडलायुक्त

घाट समेत पूरे क्षेत्र व गलियों की अनवरत साफ-सफाई तथा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

वाराणसी(जनवार्ता)। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा श्री चिनप्पा, अपर पुलिस कमिश्नर द्वारा संयुक्त रूप से गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद घाट समेत अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखें। उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं तथा आमजनों से अपील की कि अनावश्यक रूप से घाट पर न खड़े हों, भीड़ बहुत है, दर्शन-पूजन, स्नान करके आगे बढ़े जिससे की सभी लोगों को उचित मौका मिल सके। घाट पर स्नान करके ना बैठने और चलते रहने हेतु लोगों को समझाया गया और घाट की भीड़ कम कराई गई।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने दर्शन हेतु लाइन में लगे श्रद्धालुओं से दर्शन पूजन के दौरान के किसी प्रकार समस्या होना पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। हम सभी को पूरी सुगमता के साथ बाबा का दर्शन प्राप्त हो रहा है।

गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के दुकानों के कॉरिडोर और फुटपाथ तथा इस रास्ते पर मिलने वाली संकरी गलियों में सामान रख कर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों की फ़ोटो खिंचवा कर उन पर भीड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने और सुरक्षा से खिलवाड़ करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने और उसके बीट सिपाहियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में मेयर पद के लिए हुआ पहला नामांकन, ट्रांसजेंडर शहनाज ने भरा पर्चा

मंडलायुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर विशेष बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट समेत पूरे क्षेत्र व गलियों की अनवरत साफ-सफाई कराते रहें। जहां कूड़ा नहीं उठ रहा और चप्पल जूते इकट्ठे हैं उनके फोटो खींच कर कंट्रोल रूम को भेजे गए। विद्युत विभाग को 24 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

गंगा आरती समितियों द्वारा गंगा आरती स्थगित करने की कोई माइक अनाउंसमेंट न किये जाने और सभी छत्रों की लाइट जलाने पर उनसे नाराजगी व्यक्त की गई और स्वयं उनका माइक कमरा खुलवा कर अनोउंसमेन्ट कर घाट खाली कराये गये। कल से प्रतिदिन ये अनाउंसमेंट दोपहर तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक सतत दोनों समितियों के वालंटियर्स से कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जल पुलिस और घाट पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों को भी तत्परता से कार्य करने और सिटी बजा कर लगातार माइक का प्रयोग करने के निर्देश दिये गए।

गौरतलब है कि आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजनों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं जुटे हैं जिनको सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं को मुहैय्या कराया जा रहा है। उन्होंने सभी को अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभाने के निर्देश दिये जिससे सभी आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ की कतिपय लोगों द्वारा गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जा रही है जिसको संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं से 200-500 रुपये प्रति व्यक्ति गंगा आरती के नाम पर वसूल कर पृथ्वी साहनी और उनके तीन लोगों द्वारा लगभग बीस श्रद्धालुओं को अहिल्या देवी घाट स्थित ऊंचे मंदिर पर ताला लगा कर बंधक बनाए लोगों को ताला तोड़ कर छुड़वाया गया और सबके रुपये वापिस दिलाये गए। मंदिर संचालकों को पुलिस अभिरक्षा में थाने भेज कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गये। जैसा की पूर्व में विदित है भारी भीड़ को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक गंगा आरती और शाम को नौका संचालन को स्थगित किया गया है।

इसे भी पढ़े   अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की बड़ी बैठक,क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी?

निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *