पत्रकार मुकुल सरल को जनमित्र अवार्ड
वाराणसी (जनवार्ता)। कवि-पत्रकार एवं संस्कृतिकर्मी मुकुल सरल के ग़ज़ल संग्रह “मेरी आवाज़ में तू शामिल” पर रविवार को जगतगंज स्थित एक होटल में चर्चा हुई। जहाँ उन्हें जनमित्र अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही मानवाधिकार पीपुल्स विजिलेंस कमेटी (पीवीसीएचआर) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बनारस के साहित्यकार, पत्रकार, बुद्धिजीवियों व अन्य जनों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के अध्यक्ष संत विवेक दास ने कवि-पत्रकार मुकुल सरल को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम एवं पुष्प देकर जनमित्र अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ. लेनिन ने कहा, “पीवीसीएचआर एक ऐसे नायक को जनमित्र सम्मान से सम्मानित करते हुए गौरव महसूस कर रहा है।
किताब पर चर्चा करते हुए इतिहासकार डॉ. मोहम्मद आरिफ़ ने इसे इंक़लाबी शायरी का एक मुकम्मल दस्तावेज़ बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ए.के. लारी ने कहा कि मुकुल सरल को पढ़ते और सुनते हुए हबीब जालिब की याद आती है।
कार्यक्रम का संचालन रेडियो प्रस्तुतकर्ता रहे अशोक आनंद एवं धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार विजय विनीत ने किया। संस्था की प्रमुख ट्रस्टी श्रुति नागवंशी, वरिष्ठ पत्रकार अजय राय, शिवदास, नागेश्वर सिंह, सीबी तिवारी, आनंद सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, विकास दत्त मिश्रा, दीपक सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।