सीएमओ की लापरवाही से लाखो की दवा जलकर हुयी राख
एक्सपायरी के नाम पर जलाया गया दवा
मामले की जानकारी के लिए जब फोन किया गया
तब सीएमओ का फोन शाम तक नही उठा
मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग का मामला आयेदिन लोगो के सामने आ रहा है लेकिन प्रशासन मौन धारण किये हुये है यह एक सोचनीय विषय है। गुरूवार को फिर एक मामला उजागर हुआ है जिसमें केन्द्र पर रखा हुआ लाखो की दवा को जलाकर राख कर दिया गया है।
मरीजों के उपचार के लिए जहां सरकार एक तरफ आदेश जारी कर रखा है। किसी भी मरीज को देवा बाहर से नही लिखा जायेगा। उन्हे अस्पताल से ही दवा दी जायेगी। वही दूसरी तरफ चिकित्सालय में आई दवाओं को मरीजों में वितरित न करके एक्सपायरी के नाम पर दवा को जला दिया जा रहा है। यह मामला मंगहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां पर दवा जलाने का मामला सामने आया है। जिन दवाओं को जलाया गया वह 2025 में एक्सपायर होने वाली थी। सीखड़ में सीएचसी न होने के कारण मंगहरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से काम का संचालन किया जा रहा है। यहां पर डॉक्टर नीलेश तैनात है।
तैनात कर्मचारियों के द्वारा भी आरोप लगाया है कि प्रभारी कभी समय से केन्द्र पर नही आते है। वही दूसरी ओर केन्द्र पर बिना एक्सपायरी हुए दवाओं का जलाया जाना एक शर्मिदगी का कार्य है। इस सम्बन्ध में डॉक्टर नीलेश से जबपूछा गया तो उन्होने बताया कि एक्सपायरी दवाओं को ही जलाया गया है जिसकी जानकारी जिले के मुखिया व सीएमओं का भी दे दिया गया है। उनका कहना है कि दवा खराब आने से ही नष्ट कराया है जहां एक ओर देश व प्रदेश की सरकार तरह-तरह के दांवे कर रही है। जो विभाग के अनुसार एकदम खोखला साबित हो रहा है।
एडीएम ने किया उद्घाटन
मिर्जापुर। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने गुरूवार को दोपहर 1 बजे शुक्लहा स्थित एक शोरूम का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, दिलीप सिंह गहरवार समेत तमाम सभासद भी मौजूद रहे।