लखनऊ में युवती से रेप के मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित
नई दिल्ली। राजधानी लखनऊ का विभूतिखंड में दिनदहाड़े छात्रा के साथ रेप की घटना प्रकाश में आई है। यहां 18 वर्षीय छात्रा बच्चों ट्यूशन को देती थी। जब युवती ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी तो ऑटो पर बैठी, फिर ऑटो ड्राइवर और साथी ने युवती का रेप कर दिया। वहीं अब इस मामले में लखनऊ ईस्ट डीसीपी प्राची सिंह का बयान आया है।
ईस्ट डीसीपी प्राची सिंह ने कहा, “हमने इस मामले में अभियुक्त की पहचान की है और गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। यह 15 अक्टूबर की रात की घटना है। पीड़िता ने 1090 पर कॉल की थी। गोमती नगर थाना चौकी इंचार्ज मौके पर गए और युवती से मिले थे लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “पीड़िता का उपचार प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है। मेरी डॉक्टर से बात हुई है जिसके लिए तीन डॉक्टरों के एक पैनल का गठन किया है। CMO को भी एक पत्र लिखा गया है। पीड़िता ठीक है। FSL को मेडिकल रिपोर्ट दाखिल कराई जा रही है। हुसरिया के बीट प्रभारी हुस्सैन अब्बास का निलंबन हुआ है।”
इन धाराओं में केस दर्ज
लखनऊ के विभूति खंड में युवती के साथ गैंगरेप मामले से हड़कंप मच गया है। यूपी के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद ने इस मामले में सज्ञान लिया है। वहीं गृह विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद लखनऊ पुलिस ने कई घंटों बाद मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में आईपीसी की धारा 342, 376 D,323 392 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी से पता चला की जब छात्रा ने विरोध किया तो युवती के सिर पर वार किया गया। दोनों दरिंदो ने छात्रा के साथ पहले रेप किया और फिर बेहोशी की हालत में हुसडिया चौराहे पर फेक कर फरार हो गए।