हीराबा के निधन पर PAK पीएम ने जताया शोक
नई दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा का आज तड़के 3.30 बजे के करीब अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। हीराबा को दो दिन पहले ही यूएन मेहता अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनका देहांत हो गया। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी और अमहदाबाद जाकर मां को मुखाग्नि भी दी। इस बीच देश के कई बड़े नेताओं के साथ कई विदेशी नेताओं के भी शोक संदेश पीएम को आए हैं।
PAK PM शहबाज ने जताया शोक
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। शहबाज ने कहा कि मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा के निधन की जानकारी मिली है, मैं काफी दुखी हुआ। शहबाज ने इसी के साथ अपनी संवेदनाएं दीं।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख
इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हीराबा के निधन की खबर सुनते ही मुझे काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ खड़ा हूं।
जापान के पीएम बोले- मेरी गहरी संवेदना आपके साथ
जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने भी पीएम मोदी की मां हीराबा के लिए एक शोक संदेश लिखा, उन्होंने कहा कि मैं आपकी प्यारी मां के निधन के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।