दुर्गा पंडाल में लगी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर,जानिये क्या है वजह?

दुर्गा पंडाल में लगी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर,जानिये क्या है वजह?
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। पूरे देश में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वाराणसी में भी नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन इस बार वाराणसी का एक दुर्गा पंडाल इस बार सुर्खियों में हैं। और हो भी क्यों न,क्योंकि इस पंडाल में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगाई गई है। समिति की ओर कहा गया कि,इन्होंने देश में स्वच्छता अभियान चलाया है। जिस वजह से वे उनकी तस्वीर दुर्गा पंडाल में लगाए हैं।

दुर्गा समिति का ये निजी विचार- मेयर
हालांकि वाराणसी मेयर ने इस मामले में स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह दुर्गा पूजा पंडाल समिति की अपनी निजी विचार पर निर्भर करता है कि वह स्वच्छता संदेश के रूप में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा सकते हैं,इस पर कोई दबाव नहीं है। लेकिन इन मामलों के बीच वाराणसी के टाउन हॉल स्थित एक पंडाल काफी सुर्खियों में है जहां मां दुर्गा की प्रतिमा के आसपास प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भी तस्वीर देखी जा रही है।

‘पीएम ने वाराणसी से दिया था स्वच्छता का संदेश’
इस पंडाल समिति के प्रमुख व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज मिश्रा से जब इस मामले पर एबीपी लाइव ने पूछा तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया था ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाराणसी से स्वच्छता का संदेश दिया था और इस बार हम उनके इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में तस्वीर लगा रहे हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षनाथ मंदिर के महंत हैं और सनातन संस्कृति के लिए उनके दिए गए योगदान को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए सम्मान में हम सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तस्वीर पूजा पंडाल में लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़े   प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गे के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब फाइनेंसर के घर पर चला बुलडोजर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *