मां गंगा व काल भैरव से प्रार्थना कर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नामांकन

मां गंगा व काल भैरव से प्रार्थना कर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नामांकन
ख़बर को शेयर करे

नामांकन स्थल पर एनडीए के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ शक्ति प्रदर्शन

वाराणसी,जनवार्ता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने मां गंगा व काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद मांगा।

नामांकन स्थल पर‌ एनडीएनए ने शक्ति प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री के‌ समर्थन में अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए घटक दलों के नेता उपस्थित थे।4 प्रस्तावक और सीएम योगी उनके साथ मौजूद रहे। प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे। गणेश्वर शास्त्री ने राम मंदिर का मुहूर्त निकाला था, जबकि अन्य तीन स्थानीय भाजपा नेता हैं।

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एनडीए घटक दलों के नेता।

पीएम नामांकन कक्ष में लगभग 50 मिनट रहे। वह प्रस्तावकों के साथ कक्ष में खड़े रहे। जब डीएम ने उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए कहा, तब वह बैठे। पीएम ने शुभ मुहूर्त पुष्प नक्षत्र में दो-दो प्रस्तावकों के साथ दो सेट में नामांकन दाखिल किया। गणेश्वर शास्त्री ने बताया कि 11.40 से 12.15 तक शुभ मुहूर्त रहा। इसमें सारे ग्रह एक साथ होते हैं।

नामांकन करने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए । यहां सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 इससे पूर्व पीएम बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।

पीएम के नामांकन स्थल पर एनडीए के दिग्गजों की रही उपस्थिति:

जगत प्रकाश नड्डा भाजपा अध्यक्ष,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा,प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, चिराग पासवान, जीतन राम माझी, उपेंद्र कुशवाहा,डॉ संजय निषाद, श्रीमती अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी

इसे भी पढ़े   5G के बाद शुरू हुई 6G की तैयारी,जल्द होगा इस देश में ट्रायल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *