महाराष्ट्र में जल्द आ सकता है सियासी भूकंप!शिंदे की शिवसेना ने कहा-हमारे संपर्क में भी MVA के कई नेता

महाराष्ट्र में जल्द आ सकता है सियासी भूकंप!शिंदे की शिवसेना ने कहा-हमारे संपर्क में भी MVA के कई नेता
ख़बर को शेयर करे

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभुराजे देसाई ने उद्धव बाला साहेब की शिवसेना के नेता विनायक राउत पर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने मीडिया से कहा मैं विनायक को अपने दावे पर माफी मांगनी होगी और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मैं उनको डिफेमेशन का नोटिस भेजूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के कई नेता हमारे संपर्क में भी है और आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में एक सियासी भूकंप आएगा।

दरअसल विनायक राउत ने शिवसेना के मुख पत्र सामना में दावा किया था कि शिंदे गुट के 22 विधायकों और 9 सांसदों के उद्धव ठाकरे के समर्थन में होने की बात कही थी, जिसको लेकर पूरे राज्य का सियासी पारा एक बार फिर से हाई हो गया थ। इसी मुद्दे पर एक विधायक शभुराजे देसाई का नाम भी थी जो इस महाराष्ट्र की कैबिनेट में मंत्री हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है।

क्या बोले मंत्री शुंभूराज देसाई?
शुंभूराज देसाई ने कहा, दो दिनों पहले विनायक राउत दावा किया था और मैं उद्धव ठाकरे के संपर्क में हूं। विनायक राउत द्वारा किया दावा झूठा है। उन्हें चुनौती दी थी की वे अपने दावे पर माफी मांगे लेकिन उन्होंने माफी नहीं इस लिए उनको डिफेमेशन का नोटिस भेज रहा हूं। ठाकरे गुट फिलहाल बड़ी खराब स्थिति में है इस लिए ऐसे बयान दे रहे है। दिशा हीन ठाकरे गुट हो चुका है इस लिए वे ऐसे बयान दे रहे है। MVA के कई नेता हमारे संपर्क में है जल्द ही बड़ा भूकंप होगा।

इसे भी पढ़े   बंगाल की CM ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, पार्थ चटर्जी को किया कैबिनेट से बाहर

वहीं मुंबई के हीरा व्यापारियों के महाराष्ट्र से शिफ्ट होकर गुजरात जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,मुंबई के डायमंड इंडस्ट्री को अगर दूसरे राज्य में ले जाने के लिए दूसरे राज्य के लोगों अगर ऑफर दे रहे है। हम इसकी जानकारी लेंगे और महाराष्ट्र के हीरा व्यापारियों से बात करेंगे। उन्हें क्या इंसेंटिव दूसरे राज्यों से मिल रहे है अगर इंसेंटिव महाराष्ट्र में देने की जरूरत होगी तो हम देंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *