दिवाली और छठ पूजा पर वाराणसी में चलेंगी अलग से बस

दिवाली और छठ पूजा पर वाराणसी में चलेंगी अलग से बस
ख़बर को शेयर करे

त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए रोडवेज के वाराणसी परिक्षेत्र के आठों डिपो से 160 अतिरिक्त बसें चलेंगी। इनमें सर्वाधिक 52 बसें गोरखपुर रूट पर चलेंगी। जरूरत के हिसाब से पहले से चल रहीं बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 24 से 30 अक्तूबर तक अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। इसके लिए वर्कशॉप में खड़ी ऑफ रोड बसें और कुछ अन्य बसों को व्यस्त रूटों पर चलाया जाएगा। इनमें गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, शक्तिनगर, बैढ़न, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ समेत गाजीपुर से नई दिल्ली के लिए एक व जौनपुर से दो बसों का संचालन शामिल है।

प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ के लिए 31, बैढ़न के लिए 10 और कानपुर के लिए आठ बसें चलेंगी। इसके अलावा परिक्षेत्र के जौनपुर, सोनभद्र, विंध्यनगर, गाजीपुर आदि डिपो से भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही ड्राइवर-कंडक्टरों को अवकाश दिया जाएगा। साथ ही दीपावली प्रोत्साहन योजना के तहत नियमित और संविदा चालकों एवं परिचालकों को रोज 400 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

त्योहारी सीजन में घाट किनारे के मुख्य मार्गों पर बाहर से आने वाले चार और तीन पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध सुबह छह से रात 11 बजे तक देव दीपावली तक लागू रहेगा। संबंधित मार्ग से जुड़े मुहल्लों के निवासियों के वाहनों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। दोपहर 12 से तीन बजे तक व्यापारिक वाहन भी प्रतिबंध मुक्त रहेंगे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, कहीं सूर्य को अर्घ्यदान तो कहीं हुआ दुग्धाभिषेक

दीपावली, छठ पूजा आदि त्योहारों पर महानगरों से लौटने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे व्यवस्था चौक चौबंद करने में जुट गया है। वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे, लखनऊ) लाल जी चौधरी ने शुक्रवार दोपहर विभागाध्यक्षों के साथ कैंट स्टेशन निदेशक कक्ष में भीड़ प्रबंधन और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार को कैंट स्टेशन से बाबतपुर स्टेशन, करीब 20 किलोमीटर की दूरी 50 मिनट में तय की। यह ट्रेन शाम 409 बजे कैंट स्टेशन से रवाना हुई। शिवपुर से निकलने के बाद इसे बीरापट्टी स्टेशन पर रोक दिया गया। आगे जा रही मालगाड़ी के बाबतपुर पहुंचने पर इसे चलाया गया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *