उत्तर प्रदेश पुलिस को डाक बीमा का लाभ: कर्नल विनोद
वाराणसी (जनवार्ता )। बनारस के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर इंडिया पोस्ट की बचत और बीमा योजनाओं की जानकारी दी। कर्नल विनोद ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए डाक विभाग थानों, कार्यालयों और ट्रेनिंग सेंटरों में कैंप लगाकर बीमा योजनाओं का प्रचार करेगा। वाराणसी के सभी उपमंडलों में शुरू होने वाले इस अभियान में फॉर्म, वीडियो और प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रुपये सालाना (लगभग 2 रुपये मासिक) में 2 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु और अक्षमता बीमा उपलब्ध है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा, जिसके बाद डाक विभाग स्वतः प्रीमियम काटकर पॉलिसी को रिन्यू करता रहेगा।
पुलिस कमिश्नर ने अभियान का समर्थन किया और जवानों के कल्याण के लिए डाक विभाग की सराहना की। कर्नल विनोद ने बताया कि अन्य संस्थान भी इस योजना के लिए डाक विभाग से संपर्क कर कैंप आयोजित करवा सकते हैं। उन्होंने कमिश्नर को डाक टिकटों का सेट भी भेंट किया।