शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत,परिवार जल्द जमानत अर्जी करेगा दाखिल

शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत,परिवार जल्द जमानत अर्जी करेगा दाखिल

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड करने के बाद से उनके कोस्टार शीजान खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आज शीजान की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है। इससे पहले पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया। वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब तक इस मामले में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। यह बात भी सामने आई है कि शीजन तुनिषा के साथ मारपीट करता था।

rajeshswari

शीजान का परिवार मामले में अब जल्द से जल्द जमानत अर्जी दाखिल करेगा। इसे लेकर कागजी तैयारी की जा रही है। आज कोर्ट में पेशी के दौरान सरकारी पक्ष ने कहा कि आरोपी शीजान तुनिषा को उर्दू सीखा रहा था और उसे सेट पर थप्पड़ मारा था। पूछताछ के दौरान वह अपनी ईमेल आईडी और अन्य पासवर्ड नहीं बता रहा है।

शीजान वकील ने क्या कहा?
आरोपी शीजान के वकील ने कहा कि जब मोबाइल जप्त है तो कस्टडी की क्या जरूरत है। पिछले 7 दिनों से शीजान कस्टडी में था। शीज़ान के वकील शरद राय ने कोर्ट में जाने से पहले कहा कि आज रिमांड का विरोध करेंगे और उम्मीद है कि आज न्यायिक हिरासत मिलेगी।

कहा तक पहुंची मामले की जांच
पुलिस ने इस मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस के मुताबिक शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। चैट्स को लेकर उससे लगातार पूछताछ हो रही है लेकिन वो बार-बार अपने बयान बदल रहा है। इससे पहले मुंबई के वसई कोर्ट ने पुलिस को शीजान की 4 दिनों की रिमांड दी थी। 28 दिसंबर को भी शीजान को कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले जब उसे कोर्ट में पेश किया गया था तो वह नंगे पांव था और हुडी की मदद से चेहरे को छिपाए नजर आ रहा था।

इसे भी पढ़े   संगीत सोम ने फिर दिया विवादित बयान,कहा-92 में बाबरी,22 में ज्ञानवापी

‘तुनिषा को मारता था शीजान’
बीते दिन (30 दिसंबर) तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा था कि वह तब तक चुप नहीं बैठेंगी जब तक शीजान को सजा नहीं मिल जाती। तुनिषा ने एक बार अपना फोन चेक किया और पाया कि वह उसे धोखा दे रहा है। शीजान से पूछताछ करने पर उसने उसे थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया है और अब वह पूरी तरह से अकेली हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *