पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, होकरा मंदिर जा रही भक्तों से भरी कार खाई में गिरी,9 की मौत,2 घायल

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, होकरा मंदिर जा रही भक्तों से भरी कार खाई में गिरी,9 की मौत,2 घायल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां होकरा मंदिर जा रही भक्तों से भरी कार खाई में गिर गई। हादसे के वक्त इस कार में करीब 12 यात्री सवार थे,जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

rajeshswari

ये दर्दनाक हादसा पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में हुआ है। जहां भक्तों से भरी कार अनियिंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट शामा,भनार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और होकरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार इस हादसे का शिकार हो गई और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना के बाद वहां कोहराम मच गया और चीख पुकार मच गई।

पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची
आसपास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। ये कितना भयावह रहा होगा इसकी अंदाजा कार की तस्वीरें देखकर ही लगाया जा सकता है। इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जब दो लोग घायल हो गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   5 दिनों तक पिता के शव के साथ सोता रहा बेटा,बोला- जगाना मत,पापा सो रहे हैं

इस बारे में और जानकारी देते हुए आईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने कहा कि ‘पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक में एक कार खाई में गिर गई,जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *