शौच के लिए गए युवक पर मगरमच्छ का हमला,जबड़े में दबोच लिया पैर का पंजा…

शौच के लिए गए युवक पर मगरमच्छ का हमला,जबड़े में दबोच लिया पैर का पंजा…

बहराइच। घर से शौच करने निकले युवक को नाले में मौजूद मगरमच्छ ने दबोच लिया। युवक ने चीखते हुए मगरमच्छ से संघर्ष किया। तभी आसपास के लोग दौड़े और युवक को खींचकर बाहर निकाला तब जाकर युवक की जान बच पाई लेकिन तब तक पैर को मगरमच्छ ने चबा लिया था। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

rajeshswari

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत सदर बीट के कैलाशपुरी बाजार निवासी 22 वर्षीय दशरथ पुत्र उत्तम शनिवार को घर से कुछ दूरी पर नाले के किनारे शौच के लिए गया था। तभी पानी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया और युवक के दाहिने पैर के पंजे को अपने जबड़े में दबोच लिया।

उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण कमल सोनी, जितेंद्र ठाकुर, रूप कुमार, लछमन साहनी, सहित कुछ महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह मगरमच्छ के जबड़े से उसे छुड़ाया। तभी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन रक्षक अब्दुल सलाम ने उसे तत्काल अपने वाहन से ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद लोग दहशत में है।

इसे भी पढ़े   जीएसटी काउंसिल की बैठक जारी,पान मसाला और पेंसिल शार्पनर पर टैक्स रेट में बदलाव की संभावना
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *