धमकी वाले मैसेज पर खिंचाई के बाद,बदल गए इनकम टैक्स विभाग के सुर!

धमकी वाले मैसेज पर खिंचाई के बाद,बदल गए इनकम टैक्स विभाग के सुर!

नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से टैक्सपेयर्स को जो SMS भेजा जा रहा है,उसमें विभाग की भाषा अब बदली बदली नजर आ रही है। इनकम टैक्स विभाग,टैक्सपेयर्स को जो अब मैसेज भेज रहा है उसमें टैक्सपेयर्स से अपील की जा रही है कि लेट फीस देने से बचने के लिए 31 जुलाई 2022 से पहले आयकर रिटर्न भर लें।

rajeshswari

बदल गए सुर
दरअसल बीते हफ्ते ही हमने आपको टैक्स विभाग के धमकी भरे लहजे वाले एसएमएस के बारे में बताया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर टैक्स विभाग की भारी खिंचाई हुई थी। पहले कई टैक्सपेयर्स के पास जो मैसेज आए उसमें लिखा था कि “प्रिय (पैन नंबर) अंजाम भुगतने से बचने के लिए एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए www.incometax.gov.in पर 31 जुलाई, 2022 से पहले आयकर रिटर्न दाखिल भरना ना भूलें।” लेकिन अब जो टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स के पास मैसेज भेज रहा है उसमें लिखा है “प्रिय (पैन नंबर) लेट फीस देने से बचने के लिए एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए www.incometax.gov.in पर 31 जुलाई,2022 से पहले आयकर रिटर्न दाखिल भरना ना भूलें।”

31 जुलाई है ITR भरने की आखिरी तारीख
दरअसल वित्त वर्ष 2021-22 और असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा टैक्सपेयर्स को लगातार मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर डेडलाइन की याद दिलाई जा रही है।

कैसे बढ़ेंगे टैक्सपेयर्स!
एक तरफ इनकम टैक्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स के मद में लाने की कोशिशों में जुटा है। ज्यादा लोगों को टैक्स देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टैक्स के भुगतान को राष्ट्र निर्माण के साथ जोड़ा जाता रहा है। ऐसे में टैक्स विभाग के ऐसे धमकी भरे लहजे वाले एसएमएस से टैक्सपेयर्स के बीच गलत संदेश जा सकता है। बहरहाल टैक्स विभाग ने खबर का संज्ञान लेते हुए फौरन अपने भाषा में बदलाव कर लिया है।

इसे भी पढ़े   ताजिया पर बवाल:आधा दर्जन हिंदुओं पर तलवार से वार,मौके पर पुलिस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *