पानी मे डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पानी मे डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मड़िहान। सुगापाख गांव में सोमवार की सुबह एक मासूम की पानी मे डूबकर मौत हो गयी। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

rajeshswari

मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव निवासी संतोष आदिवासी का परिवार सुबह घर के काम काज में लगा हुआ था। दो वर्षीय पुत्री रिया आंगन में खेल रही थी। खेलते खेलते पास में पानी से भरे स्टील के भगौने मे चली गयी। कुछ देर बाद घर वालों की नजर पड़ी तो वह शान्त थी। भगोले से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए। जहां देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजन रो रो कर हाल बेहाल हैं।

इसे भी पढ़े   नोटबंदी पर SC में सुनवाई पूरी,सरकार ने दिया 'जरासंध' का उदाहरण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *