भाईदूज पर मुलुंड में कुश्तीयों का विराट दंगल सोल्लास संपन्न

भाईदूज पर मुलुंड में कुश्तीयों का विराट दंगल सोल्लास संपन्न

मुंबई (जनवार्ता)।  जय मल्हार कुश्ती उत्सव मंडल, जय हनुमान व्यायाम शाला एवं मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार 56वें वर्ष, भाईदूज के पावन पर्व पर कुश्तीयों का विराट दंगल  शिवाजी चौक मैदान, गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, मुलुंड कॉलोनी पर संपन्न हुआ l यह प्रतियोगिता मुंबई के पूर्व महापौर आर. आर. सिंह ने शुरुआत किया था l

rajeshswari


   मुकाबला का शुभारम्भ डॉ.राजेंद्र प्रसाद सिंह (महासचिव-मुंबई कांग्रेस) ने किया l
प्रमुख अतिथि के रूप में केतन शाह(अध्यक्ष-ई.मु.जिला कांग्रेस), सन्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी.के.तिवारी, गोविन्द सिंह, राकेश शेट्टी,उत्तम गीते,डॉ. बाबूलाल सिंह,राजेश इंगले, दयाशंकर सिंह समाज सेवी के एन सिंह उपस्थित रहे l


विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष सोनावने, विट्ठल सातपुते,डॉ. सचिन सिंह,एड. शरीफ खान, प्रभाकर कांबले, डॉ आर एम पाल, मैथ्यु चेरियन, पत्रकार अनिल शुक्ला, सुशील पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, संतोष जैसवार उपस्थित रहे l


    विजयी पहलवानों को अतिथियों द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र, पुरस्कार राशी प्रदान किया गया l
   इस अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आये 25 जोड़ पहलवानों ने कुश्ती लड़े l
आयोजक राजेंद्र उठवाल, मोहनलाल राज,चंद्रभान सिंह,
भगवान किशोर तिवारी,रामू
जैस्वाल,जब्बार शेख,जीतू शर्मा,
ओमप्रकाश,कमलायादव, उमेश वाणी, सुदाम दरेकर, रईस खान,
निक्सन, अवधेश पाण्डेय,मोहित सिंह,विपुलगोगरी,अनिल सिंह,
बाबूलाल (देवेंद्र)सिंह,भोलानाथ
सिंह का अप्रतिम सहयोग मिला l
  इस अवसर पर मुलुंड के कुश्ती प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रह कर नामचीन पहलवानों की कुश्ती देखने का आनंद  उठाया l

इसे भी पढ़े   आजमगढ़ : मुठभेड़ अन्तरजनपदीय शातिर बदमाश घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *