बिपोरजॉय को लेकर रेलवे अलर्ट,67 ट्रेनें कैंसिल,गुजरात में बना कंट्रोल रूम

बिपोरजॉय को लेकर रेलवे अलर्ट,67 ट्रेनें कैंसिल,गुजरात में बना कंट्रोल रूम

नई दिल्ली। इस साल अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। तूफान का असर सबसे ज्यादा गुजरात में देखने के मिल रहा है। तूफान पोरबंदर तट से महज 300KM दूर है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है।

NDRF और स्थानीय प्रशासन द्वारा तटीय इलाकों से लोगों को दूर भेजा जा रहा है। पूरे गुजरात में भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 67 ट्रेनें कैंसिल कर दी है। कुछ ट्रेनें 12 से 15 जून तक लिए रद्द की गई है। इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल, अहमदाबाद-वरावल एक्सप्रेस, इंदौर-वरावल महामना एक्सप्रेस समेत लिस्ट में कई नाम शामिल हैं।

कांडला बंदरगाह पर सैंकड़ों ट्रक जमा
तुफानी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात का कांडला बंदरगाह को बंद कर दिया गया है। बंदरगाह के बंद होने की वजह से सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में खड़े हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारका के गोमती घाट पर हाई टाइड देखा गया।

15 जून खतरनाक रूप धारण करेगा तूफान
IMD के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। बताया जा रहा है कि गुजरात की तरफ मुड़ने के बाद कच्छ और द्वारका में बिपरजॉय का असर सबसे ज्यादा देखे जाने की संभावना है।

IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भारी नुकसान का अंदेशा जताते हुए गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कच्छ और द्वारका से कई पेड़ों और दीवारों के गिरने की भी खबरें सामने आ रही हैं। हवा के तेज बहाव के कारण कई दीवारें गिर गई हैं और गुरुवार तक भूस्खलन की भी संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े   UPSSSC: यूपीएसएसएससी ने विश्वविद्यालय व भर्ती बोर्ड के लिए जारी किया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *