सचिन पायलट की यात्रा के बीच कांग्रेस की दिल्ली में बैठक,सुखजिंदर रंधावा ने दिया ये संदेश

सचिन पायलट की यात्रा के बीच कांग्रेस की दिल्ली में बैठक,सुखजिंदर रंधावा ने दिया ये संदेश

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। सचिन पायलट ने गुरुवार (11 मई) को पार्टी के रुख से अलग जाकर जन संघर्ष पदयात्रा की शुरूआत की। उनके इस कदम के बाद दिल्ली में कांग्रेस की शुक्रवार (12 मई) को बैठक हुई।

rajeshswari

इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्य के लिए सह-प्रभारी की भूमिका निभा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों काजी निजामुद्दीन,वीरेंद्र राठौर और अमृता धवन मौजूद रहे।

बैठक के बाद रंधावा ने कहा कि पायलट की यह निजी यात्रा है। उन्होंने कहा,”हम यात्रा पर नजर रख रहे हैं। इसको लेकर हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ चर्चा करेंगे,जब वो कर्नाटक से दिल्ली लौटेंगे। हम अपनी बात उनके (खरगे) के सामने रखेंगे।”

सचिन पायलट की यात्रा के मायने
सचिन पायलट के कदम को अशोक गहलोत और कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पायलट लगातार कह रहे हैं कि गहलोत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले चार साल।

इसे भी पढ़े   Smartphone हो सकता है हैक! फोन सुनते समय भूलकर भी न करें ये गलती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *