रेप आरोपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज को मारी टक्कर,नोएडा में पुलिस पकड़ने पहुंची थी

रेप आरोपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज को मारी टक्कर,नोएडा में पुलिस पकड़ने पहुंची थी

नई दिल्ली। नोएडा की सेक्टर-120 आम्रपाली जोडियक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड को कुचलने की कोशिश का वीडियो सामने आया है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सोसाइटी के गेट पर एक कार को सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कार सवार अशोक मावी को टक्कर मार देता है, जिससे वह सड़क पर गिर जाता है।

rajeshswari

उसके बाद मावी तत्काल उठ कर दोबारा कार सवार को रोकने की कोशिश करता है, तब तक कुछ और सिक्योरिटी गार्ड के साथ पुलिस कर्मी आ जाते हैं। लेकिन कार सवार सभी को टक्कर मारते हुए तेजी से भाग जाता है।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी शरद कांत शर्मा के मुताबिक इस सोसाइटी में नीरज कुमार नाम का एक शख्स रहता है। वो एक कंपनी में जीएम है। आरोप है कि नीरज के साथ काम करने वाली एक महिला ने उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इस आरोप में पुलिस नीरज को पकड़ने के लिए सोसाइटी पहुंची थी। इसकी भनक लगते ही आरोपी नीरज अपनी कार से सोसाइटी से भागने का प्रयास कर रहा था।

घटना बुधवार शाम 5 बजे के आसपास की है। रेप के एक मामले में पुलिस से बचने के लिए भाग रहे आरोपी ने गेट पर खड़े सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी तेज कार चलाता हुआ फरार हो गया। कार की टक्कर में अशोक मावी के कंधे और पैर में गंभीर चोट आई है। बुधवार को सिक्योरिटी इंचार्ज ने इसकी शिकायत थाने में दी है।

टक्कर लगने के बाद दूर गिरा सिक्योरिटी इंचार्ज
इस टक्कर के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज दूर जाकर गिरे। थाना प्रभारी ने बताया मामले में सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर आरोपी जीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 427 और 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी इंचार्ज का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस की एक टीम फरार आरोपी के दबिश में लगी हुई।

इसे भी पढ़े   हर रोज हो रहे करीब 38 करोड़ डिजिटल पेमेंट,अकेले यूपीआई की 78 फीसदी हिस्सेदारी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *