उर्फी है कमाल! बालों में गजरा लेकिन बदन पर लपेटी अतरंगी चीज,बोले- गजब बवाल…

उर्फी है कमाल! बालों में गजरा लेकिन बदन पर लपेटी अतरंगी चीज,बोले- गजब बवाल…

नई दिल्ली। उर्फी जावेद का नाम टीवी की मोस्ट बोल्ड हसीनाओं की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है। उर्फी अपने स्टाइल को लेकर इतना एक्सपेरिमेंट करती हैं कि लोग अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। उर्फी हर दिन अपने अतरंगी अंदाज से लोगों को दंग कर देती हैं,इस बार भी हसीना ने कुछ ऐसा ही किया है। उर्फी जावेद हाल ही में अपने नए लुक में स्पॉट हुई हैं। नए लुक में उर्फी ने बालों में तो गजरा लपेटा है लेकिन वहीं बदन पर रस्सियों की ड्रेस पहनी है।

rajeshswari

Urfi के अतरंगी स्टाइल ने उड़ाए होश!
उर्फी जावेद ने अपने नए लुक से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। उर्फी नए लुक में स्किन कलर के अंडरगारमेंट्स पर हरे रंग की रस्सियों से बनी ड्रेस पहनी है। ड्रेस में उर्फी ने रस्सियों का छोटा-सा टॉप और रस्सियों की ही पैंट पहनी है। हसीना की ड्रेस कुछ ऐसी लगती है जैसे बैडमिंटन ग्राउंड की नेट उन्होंने शरीर पर पहन ली है। उर्फी जावेद के नए लुक में ट्विस्ट तबह आता है जब वह अपने बालों की चोटी दिखाती हैं।

Urfi ने बालों में लपेटा गजरा
उर्फी जावेद नए लुक में अपने बालों की चोटी गूंथी है और फिर उसे पूरी तरह से फूलों के गजरे से लपेट लिया है। उर्फी जावेद ने अपना नए लुक में शरीर को अतरंगी अंदाज से तो ढका ही साथ ही बोल्ड लिपकलर के साथ मेकअप भी किया। उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन वाला नया लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़े   12 घंटे में देश में दो जगह भूकंप के झटके,जानिए कहां कितनी तेजी से कांपी धरती

Urfi हैं इंटरनेट सेंसेशन
उर्फी जावेद ने ऐसे तो अपने करियर की शुरुआत एक एक्ट्रेस के तौर पर की थी लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी अतरंगी फैशन ने दिलाई है। बड़े भैया की दुल्हनिया जैसे सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं उर्फी जावेद आज दुनियाभर में अपने अजीबोगरीब स्टाइल के लिए फेमस हैं। उर्फी जावेद की हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होती है,तो वहीं उनके फैंस तारीफों में पुल बांधते नजर आते हैं लेकिन कोई भी ऐसा नहीं है जो उर्फी के बारे में बात नहीं करता है। यही कारण है कि महज 25 साल की उम्र में उर्फी जावेद अतरंगी फैशन के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *