अखिलेश-राजभर विवाद में कूदे अब्दुल्ला आजम,ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी

अखिलेश-राजभर विवाद में कूदे अब्दुल्ला आजम,ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी

रामपुर। कुछ न्यूज चैनलों पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर द्वारा सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एसी से न निकलने वाले पर बयान पर पूर्व मंत्री आजम खां की प्रतिक्रिया चल रही है। इस पर आजम खां के बेटे एवं स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनके पिता आजम खां ने अखिलेश यादव नहीं बल्कि ओपी राजभर को कभी धूप में खड़ा नहीं देखा है।

rajeshswari

लखनऊ में सपा के कद्दावर नेता आजम खां का बयान न्यूज चैनलों पर चल रहा है। दरअसल मीडिया ने आजम खां से पूछा था कि ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव को नसीहत दे रहे हैं कि एसी से निकलने की जरूरत हैं। उन्हें क्या लगता है। इस पर आजम खां ने कहा कि हमने उन्हें धूप में खड़े तो कभी देखा नहीं, जिस दिन धूप में खड़े देखेंगे, राय दे देंगे।

इस बयान को कुछ न्यूज चैनल ने आजम का अखिलेश यादव पर दिया गया बयान बता दिया। इसके बाद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट कर साफ किया कि ‘उन्हें’ से मतलब ओपी राजभर से था। ओपी राजभर को कभी धूप में खड़ा नहीं देखा। अब्दुल्ला ने ये भी लिखा है कि झूठ न बोलें, सच बोलें तो बेहतर होगा।

इसे भी पढ़े   नवरात्रि में वाराणसी: नव दुर्गा मंदिरों की पावन यात्रा और पूजन विधि
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *