चंदौली: इलिया में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़

चंदौली: इलिया में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़

एक तस्कर घायल, दूसरा फरार

चंदौली (जनवार्ता) : इलिया थाना क्षेत्र के खझरा पहाड़ी के पास गुरुवार देर रात पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से आठ मवेशी, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया।

थानाध्यक्ष इलिया को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गौ-तस्कर बोलेरो पिकअप में मवेशी लादकर अहरौरा से बिहार की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने खझरा पहाड़ी के पास वाहन का पीछा किया। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से तस्कर सोनू अंसारी (पुत्र स्व. तस्लीम अंसारी, निवासी अहरौरा, मिर्जापुर) के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी छोट्टू यादव (निवासी हड़िया, प्रयागराज) मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से की मुलाकात, एक्सप्रेस-वे रूट और खाद संकट पर जताई गहरी चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *