गाजीपुर : नारायणपुर में श्री रामलीला का भव्य शुभारंभ
सादात (जनवार्ता): सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रखते हुए श्री रामलीला कमेटी ग्राम नारायणपुर (ककरही) द्वारा आयोजित भव्य रामलीला का शुभारंभ सोमवार को मुकुट पूजा और श्रीरामचरितमानस पाठ के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर ग्राम के सम्मानित वरिष्ठजन, युवा साथी और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रथम मंचन का कार्य प्रारंभ हुआ।


आयोजन में जयप्रकाश पांडेय, रामायण पांडे, अच्छे लाल पांडे, ललित मोहन पांडे, सूबेदार पांडे, दिनेश लाल श्रीवास्तव, हरू यादव, मास्टर साहब रामसूरत, राजेंद्र यादव,राजेश पांडे, दिनेश पांडे, राजकुमार पांडे, डॉ. इंद्रजीत पांडे, अनु पांडे, बबलू चौहान, रामजी यादव, लल्लन यादव, बलमिंदर यादव, सुनील यादव, रविंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर यादव, संतोष यादव सहित अनेक ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने श्रीराम भक्ति के भाव के साथ मंचन की शुरुआत की और बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

ग्रामवासियों की एकजुटता और सहयोग से यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य और सफल होगा। श्री रामलीला कमेटी ने सभी ग्रामवासियों से इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

