कलयुगी भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

कलयुगी भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गाजीपुर। कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत घटारो गांव में एक कलयुगी भतीजे ने जमीन के मामूली विवाद के चलते अपने चाचा को गोली मार दी। घटारो गांव में आज सुबह करीब 6 विमलेश चौहान पुत्र शंकर चौहान 21 वर्ष की उनके भतीजे ने दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी।

rajeshswari

अपने घर के सामने बने चकरोड़ पर विमलेश आज सुबह मिट्टी डाल रहा था की उनके पाट्टीदार बिंदु देवी पत्नी इंद्रदेव ने अपने बेटे को ललकारते हुए कहा कि घर के अंदर से कट्टा लेकर आओ और इसे यही मार कर सुला दो जिस पर विमलेश का भतीजा बिट्टू पुत्र इंद्रदेव 20 वर्ष दौड़कर घर के अंदर से कट्टा लेकर आया यह देकर विमलेश की भाभी बगल में मशीन पर बर्तन धो रही थी वह दौड़कर बिट्टू को पकड़ने लगी जिस पर बिट्टू के भाई पिंटू ने पकड़ लिया और उसके सिर पर कट्टे की बट से वार किया जिसे उसका सर फट गया और वह वहीं गिर गई इतने में बिट्टू की बहनों ने आकर विमलेश को पकड़ लिया और बिट्टू ने विमलेश की कनपटी से सटाकर फायर कर दिया जिससे मौके पर ही विमलेश चौहान की मौत हो गई मौत के बाद बिट्टू के घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव मौके पर पहुंचते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलते ही अगल-बगल के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई विमलेश की भाभी सुनीता ने बताया कि पिछले 4 महीने से इस चकरोड का विवाद चल रहा था जिसे लेकर कई बार भुडकुंडा थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज यह घटना घटी । सूचना मिलते ही दुल्लहपुर सादात,शादियाबाद, बहरियाबाद,बिरनो की पुलिस फोर्स एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा बलराम, उप जिलाधिकारी जखनिया कमलेश सिंह एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद, मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली।

इसे भी पढ़े   प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर ला रही थी एयर होस्टेस,एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह कोतवाली भुडकुडा पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि यह घटना बहुत दुखद है इसमें जो लोग भी दोशी पाये जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी प्रभारी निरीक्षक को घटना में शामिल नामजद अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। फॉरेंसिक टीम सहित एसओजी ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *