एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया

5 साल से चल रहा था फरार

rajeshswari

लखनऊ (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हत्या के मामले में जेल से फरार और 50 हजार रुपये के इनामिया अपराधी शशांक बजाज को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। शशांक को सोमवार को पंजाब के लुधियाना के साहनेवाल-डेवाल रोड से पकड़ा गया। उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।

STF के अनुसार शशांक बजाज (34) पुत्र देश दीपक बजाज पीलीभीत के जोगीपुर का निवासी है। वह बदायूं के थाना कोतवाली में दर्ज हत्या के मामले (मु.अ.सं. 496/15, धारा 302/504/34 भादवि) में जेल में बंद था। वर्ष 2019-20 में पीलीभीत जेल से अस्पताल ले जाए जाने के दौरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके बाद उसके खिलाफ पीलीभीत कोतवाली में मु.अ.सं. 357/20 (धारा 224/379/269/270/188 भादवि और 3/4 महामारी अधिनियम) दर्ज हुआ और बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पूछताछ में शशांक ने बताया कि बदायूं के सुभाष चंद्र शर्मा और उनके बेटे दीपू से 6 लाख रुपये के मेथॉल के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद 01 जून 2015 को उसने परिजनों के साथ मिलकर सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह और उसके पिता देहरादून भाग गए, जहां 2015 में पुलिस मुठभेड़ में उनकी गिरफ्तारी हुई। देहरादून और बदायूं जेल में समय काटने के बाद 2019 में पीलीभीत जेल में स्थानांतरण के दौरान वह फरार हो गया।

STF नोएडा यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक नवेंद्र कुमार के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अक्षय पी.के. त्यागी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लुधियाना में शशांक को धर दबोचा। शशांक का आपराधिक इतिहास भी लंबा है, जिसमें हत्या, मारपीट और अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े   एनडीआरएफ ने 'बाइकथान 2025' में लिया उत्साहपूर्वक भाग

गिरफ्तार शशांक को पीलीभीत कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *