भाजपा नेता ने एसडीएम पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, पट्टों की उच्चस्तरीय जांच की मांग
सोनभद्र (जनवार्ता)। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी ने रॉबर्ट्सगंज एसडीएम पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लसड़ा- अकछोर ग्राम पंचायत में किए गए पट्टों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपात्र व्यक्तियों को मनमाने ढंग से पट्टे देकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कराया गया है।

डॉ. धर्मवीर तिवारी ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत लसड़ा- अकछोर ग्राम पंचायत में जिस भूमि पर पट्टे किए गए हैं, वह पट्टा योग्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पद खाते की भूमि पर नियमों को ताक पर रखकर पट्टा किया गया, जिससे सिरोही नदी का अस्तित्व ही समाप्त होने की कगार पर है। नदी की जमीन पर कब्जा कर उसे निजी स्वार्थों के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, जो अत्यंत गंभीर विषय है।
उन्होंने एसडीएम के स्टाफ, विशेषकर स्टेनो की भूमिका को भी संदिग्ध बताते हुए कहा कि तहसील को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है। डॉ. तिवारी ने आरोप लगाया कि तहसील में अधिकारी समय से नहीं पहुंचते और कार्यप्रणाली पूरी तरह मनमानी हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किन परिस्थितियों में लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार ने मिलकर इस तरह के पट्टों को स्वीकृति दी।
भाजपा नेता ने कहा कि इस पूरे मामले को प्रभारी मंत्री के समक्ष भी रखा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। डॉ. तिवारी ने स्पष्ट कहा कि सिरोही नदी का अस्तित्व समाप्त करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

