चोपन पुलिस ने गांजा तस्करी पर कसा शिकंजा, 1.20 किलो अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)! मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना चोपन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध और मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस ने यह कार्रवाई की।
सोमवार की दोपहर मे पुलिस टीम ने पटवध क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सफेद झोले में रखा एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान रिशू पाल पुत्र नन्दलाल पाल, निवासी ग्राम मारकुण्डी, थाना चोपन, उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई।
बरामदगी के आधार पर थाना चोपन में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अवैध नशे के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

