किसे मिलेगी फैशन डिजाइनर रोहित बल की 42 करोड़ 40 लाख की प्रॉपर्टी?मौत के 1 महीने…

किसे मिलेगी फैशन डिजाइनर रोहित बल की 42 करोड़ 40 लाख की प्रॉपर्टी?मौत के 1 महीने…

नई दिल्ली। फेमस फैशन डिजाइनर रोहिल बल की इसी साल 1 नवंबर को मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। इस सेलिब्रिटी डिजाइन की मौत को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है जिसके बाद अब उनकी वसीयत को लेकर बवाल मचा हुआ है। रोहित के करीबी दोस्त इस वसीयत पर अपना मालिकाना हक जमा रहे हैं तो वहीं रोहित के भाई उनकी संपर्ति पर अपना हक जमा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि रोहित की कुल संपत्ति कितनी है और ये वसीयत का माजरा क्या है।

rajeshswari

क्या है माजरा?
दरअसल, ये मामला दो वसीयत कहा कहा जा रहा है। रोहित के करीबी दोस्त ललिल तेहलान का कहना है कि उनके पास रोहित की विल है तो वहीं दूसरी तरफ रोहित के भाई राजीव का कहना है कि ना तो उन्हें और ना ही उनके परिवार को ललित तेहलान की वसीयत के बारे में कुछ पता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ललिल तेहलान का कहना है कि रोहित के पास रोहित बल डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड का 99 प्रतिशत हिस्सा था, जिसमें से 1 प्रतिशत हिस्सा बिल्ला, उनके भाई राजीव बल का था।

तेहलान का दावा
इसके साथ ही रोहित की संपत्ति को लेकर तेहलान ने एक और दावा किया है। ललित तेहलान का कहना है कि ज्यादातर प्रॉपर्टी कंपनी के अंतर्गत आती हैं, जिसके लिए दो निदेशकों की जरूरत है। चल और अचल संपत्ति के साथ एक बड़ा हिस्सा उनके पास आएगा, जिसमें उनका निजी घर, व्यक्तिगत बैंक खाता, उनके फिक्स्ड डिपॉजिट हैं। मॉडल और अलेक्जेंडर जींस के फाउंडर ललित ने कहा कि डिजाइनर अपने खाना बनाने वाले कुक और ड्राइवर को अच्छा अमाउंट भी पे करते थे।

इसे भी पढ़े   रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली

क्या बोले रोहित बल के भाई?
तेहलान जहां रोहित की संपर्त पर अपना दावा कर रहे हैं तो वहीं रोहित के भाई राजीव से जब वसीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ‘हमारे पास रोहित की वसीयत है। जब तक हम लोग ललित की वसीयत नहीं देख लेते जिसका वो दावा कर रहा है तब तक कुछ भी नहीं कह सकते।’

कौन हैं ललित तेहलान?
न्यूज डेली को दिए इंटरव्यू में रोहित बल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो गे हैं। वो अपने करीबी दोस्त ललित तेहलान को डेट कर रहे थे। एक इंटरव्यू में तो रोहित ने ये भी कहा था वो ललित से बहुत प्यार करते हैं। हालांकि दोनों का फिर ब्रेकअप हो गया था। फिलहाल, रोहित बस के वसीयत के एक्जीक्यूटर फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के सुनील सेठी हैं। आपको बता दें, रोहित बल की टोटल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। यानी कि भारतीय करंसी के मुताबिक 42 करोड़ 40 लाख के आसपास।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *