युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपन सिंगरौली रेल मार्ग के किनारे स्थित भलुआ टोला के समीप शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक युवक का शव मालगाड़ी से कटकर दो हिस्से में मिलने पर हड़कंप मच गया।रेलवे कर्मचारियों के अनुसार कोयला लदी मालगाड़ी सलई बनवा स्टेशन की ओर से सिंगरौली की तरफ जा रही थी।वही घटना के बाद शव पटरी के बीच में होने के चलते उक्त ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन लगभग दो घंटे तक बंद रहा। इस दौरान दूसरी पटरी से आवागमन कराया जा रहा था। ट्रेन से युवक के कटने की सूचना रेलवे पुलिस सहित ओबरा थाने की दी गई। घटना की जानकारी नगर में आग की तरह फैलते ही परिजनों तक पहुंच गई। मृतक का भाई संजीत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच शव का शिनाख्त अपने भाई के रूप में किया।संजीत ने बताया कि मृतक 26 वर्षीय बृजेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र स्व. देव कुमार निवासी 4 सीटी 63 ओबरा कालोनी में रहता है। बताया की मृतक नशाखोरी की चपेट में आ गया था। मृतक का मूल निवास मुजफ्फरपुर बिहार बताया जा रहा था। ओबरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   एक में सजा बाकी चार मामलों में क्या होगा?राहुल गांधी के खिलाफ इन राज्यों में भी चल रहे हैं केस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *