भदोही : पुलिस मुठभेड़ में 12 मुकदमों का आरोपी गिरफ्तार
पैर में लगी गोली
भदोही (जनवार्ता) : ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी आकाश उपाध्याय उर्फ धम्मू (25) को गिरफ्तार किया। आकाश पर चोरी और अन्य अपराधों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 2:50 बजे सिंहपुर नाहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आकाश को रोका गया। उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। आरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। आकाश थाना ज्ञानपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 218/2025 धारा 303(2) बीएनएस का वांछित था।
पुलिस अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।