नागपुर: फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से 6 मजदूरों की मौत, 9 घायल
नागपुर। नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में सोलर पैनल निर्माण करने वाली कंपनी ‘अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड’ की फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। पानी की विशाल टंकी के फटने और उसके ढांचे के ढहने से छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतकों में सभी बिहार के मूल निवासी थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक और अधिकांश घायल मजदूर कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान टंकी के पास काम कर रहे थे। टंकी की टेस्टिंग के दौरान अचानक अत्यधिक दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे उसका पूरा ढांचा पानी के साथ मिलकर ढह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय तेज़ आवाज़ हुई और चारों ओर पानी व मलबा बिखर गया। घायलों को तत्काल बुटीबोरी के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से तीन गंभीर मरीजों को नागपुर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) और श्रम विभाग की टीम ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
कंपनी के प्रबंधन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देंगे ।

