सन ब्राइट स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन
वाराणसी (जनवार्ता) : पांडेपुर मेंटल हॉस्पिटल रोड स्थित विराट नगर कॉलोनी में संचालित सन ब्राइट स्कूल में आज देश का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग दिया।


समारोह की शुरुआत विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। बच्चों की जीवंत प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से कुछ मेधावी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं युवा उद्यमी श्री मनीष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “एक लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद हमारा देश अंग्रेजी गुलामी से मुक्त हुआ और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ गणतंत्र बना। बच्चों को शुरू से ही देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनें।”
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा त्रिपाठी ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। समारोह के समापन पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती आशा गुप्ता ने सभी को मिष्ठान वितरित किए और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

