नोएडा: शादी से एक महीने पहले युवक की ट्रेन से कटकर मौत
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में रविवार की शाम एक 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास हुआ और घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक तेज़ रफ्तार से बाइक चलाते हुए फाटक के पास पहुंचता है। रेलवे का गेट बंद होने के बावजूद वह आगे ट्रैक की ओर बढ़ जाता है। मिट्टी भरी सड़क पर बाइक फिसल जाती है और युवक उसे उठाने की कोशिश करता है, तभी ट्रेन की चपेट में आ जाता है।
युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार के रूप में हुई। तुषार ने इस साल 12वीं की परीक्षा पास की थी और अभी कहीं एडमिशन नहीं लिया था। परिवार के अनुसार तुषार दो भाईयों में सबसे बड़ा था और उसकी शादी 22 नवंबर को तय थी। परिवार और गांववाले इस हादसे से सदमे में हैं। प्रशासन ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है।