ईवीएम को लेकर पुलिस टीम पर हमले के मामले में समर्पण, 16 आरोपितों को मिलीं अंतरिम जमानत
वाराणसी (जनवार्ता)। विधानसभा चुनाव में ईवीएम बदलने को लेकर हुए बवाल के मामले में समर्पण 16 आरोपितों की अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर हो गयी। जेएम निधि पांडेय की अदालत ने सोमवार को मो स्वालेह, मो हसीन, रियाजुद्दीन, समशुल आरफीन, कयामुल, इस्माइल अहमद, मो मुस्तकीम, मो मुस्माइल सहित 16 आरोपियों को 25-25 हजार रुपए की दो जमानते एवं बंधपत्र देनें पर निजी मुचलके पर 7 अप्रैल तक के लिए अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर करने के साथ रिहा कर दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।
प्रकरण के अनुसार जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय 8 मार्च 2022 को पहड़िया मंडी में शांति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद थें, उसी दौरान सूचना मिलीं की थाना क्षेत्र के छ:मुहानी धनेसरा, कमलगढहा, गोलगड्डा, बड़ी बाजार, दोषीपुरा, कच्ची बाग, ख्वाजापुरा, काजी सादुल्लापुरा, उषमानपुरा, आगागंज आदि जगहों से सैकड़ों की तादाद में सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित समर्थित लोग मोदी योगी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए गोलगड्डा तिराहे पर आ गये और वाराणसी- चन्दौली मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करके धरना-प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लोग उग्र हो गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला करते हुए पथराव करने लगे। जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए और पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस मामले में पुलिस ने 11 मार्च 2022 को 40 नामजद समेत 600 अज्ञात के खिलाफ़ मामला दर्ज किया था ||