स्कूली छात्र से अपने हाथ की मालिश करवाने वाली शिक्षिका निलंबित
लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक प्राथमिक विद्यालय की एक टीचर की वीडियो पर कार्रवाई की गई है। दरअसस इस वीडियो में टीचर बच्चों को पढ़ाने के बजाय एक बच्चे से अपने हाथों का मसाज करवा रही थी। यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुई जब स्कूल के घंटों के दौरान शिक्षक ने छात्र को अपने हाथों की मालिश करने को कहा, जबकि अन्य बच्चों को अपना काम करते देखा गया।
कक्षा में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा शूट किए गए वीडियो में शिक्षक एक हाथ में पानी की बोतल लिए कुर्सी पर बैठे हुए दिख रही है,और वह पानी पी रही है, जबकि एक बच्चा टीचर के बाएं हाथ की मालिश कर रहा है। इस बीच वह क्लास के दूसरे बच्चों पर भी चिल्लाती है।
महिला शिक्षिका की पहचान उर्मिला सिंह के रूप में हुई है जो बावन प्रखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के पोखरी प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका (Assistant teacher) के पद पर कार्यरत थी। हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने घटना को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इसके बाद बीईओ बीपी सिंह ने बच्चों को कक्षा में सेवा दिलाने के लिए शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है। विशेष रूप से कहा जा रहा है कि हरदोई की शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनकी सेवा करने के लिए धमकाती थी और अब यह वीडियो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।