पीएम ने भरी हुंकार,बोले-‘राज्य को चंदा राज से मिली मुक्ति’
नई दिल्ली। त्रिपुरा में चुनावी अभियान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को त्रिपुरा में चुनावी हुंकार भरी। पीएम ने इस दौरान 5 सालों में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। पीएम मोदी ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार से राज्य के विकास की गति को बढ़ाने की बात की। पीएम ने कहा,कि राज्य को चंदा राज से मुक्ति मिल गई है।
पीएम ने कहा, “त्रिपुरा चुनाव की मेरी यह पहली जनसभा है और यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में,जहां तक मेरी नजर जा रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।”
‘त्रिपुरा को चंदा राज से मिली मुक्ति’: पीएम
पीएम ने कहा, “पहले त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था ‘चंदा’। इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था। हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘त्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों,जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए और पार्टी ने उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया है। त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है।’
पीएम ने आगे कहा, “त्रिपुरा पर मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद है। हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो शक्ति है- आवास, आरोग्य और आमदनी, आवास, आरोग्य और आमदनी त्रिपुरा के लोगों का जीवन आसान बना रही है।”