IIT BHU में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ

IIT BHU में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी |  आईआईटी बीएचयू में दाखिला लेने वाले नवप्रवेशित  छात्र छात्राओं को शुक्रवार को संस्थान की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें संस्थान में चलने वाले कोर्स, शोध कार्यों के साथ ही उपलब्धियों के साथ ही चल रही योजनाओं के बारे में बताया गया।

स्वतंत्रता भवन में 28 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले ओरियंटेशन/ इंडक्शन प्रोग्राम के पहले दिन बीटेक में दाखिला लेने वाले 16 सौ छात्र-छात्रा संस्थान पहुंचे। डीन एकेडमिक प्रो. एसबी द्विवेदी ने बताया कि देश के विभिन्न स्थानों से प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान की स्थापना के उद्देश्यों, यहां संकाय और विभागवार उपलब्धियों की जानकारी दी गई। साथ ही संकाय और विभागों में होने वाले शोध, योजनाओं से भी अवगत कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपना परिचय और आईआईटी बीएचयू में दाखिला लेने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। प्रो. द्विवेदी ने बताया कि 30 अक्टूबर तक अलग अलग व्याख्यान भी होंगे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   खेलते समय सेफ्टी टैंक में गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *