टीएमसी के राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरियो ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

टीएमसी के राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरियो ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने संसद के उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रहने के कारण, फलेरो को टीएमसी नेतृत्व द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए उकसाया जा रहा था।

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई के खिलाफ फतोर्दा से 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद ममता बनर्जी की अगुआई वाली पार्टी फलेरो से नाराज चल रही थी।

राज्यसभा सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि टीएमसी सांसद लुइजिन्हो फलेरियो ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। सभापति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफे को स्वीकार किया है।

बता दें कि लुइजिन्हो फलेरियो 2021 में कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़े थी। उसी साल 15 सितंबर को रंगकर्मी अर्पिता घोष ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। 29 सितंबर को लुइजिन्हो फलेरियो तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ हाथ मिलाकर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

फरवरी 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव में तृणमूल की हार के बाद वह पार्टी से दूरी बना लिये थे। यहां तक ​​कि गोवा तृणमूल की राज्य कमेटी में भी वे इस बात से नाराज थे कि उन्हें या उनके समर्थकों को जगह नहीं दी गई थी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली और यूपी में मारे छापे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *