25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया

25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर | लूट समेत कई अन्य मामलों में वांछित 25 हजार के इनामी सहित दो बदमाशों को मुठभेड़ में रेवतीपुर व स्वाट टीम टीम ने मंगलवार की रात धर-दबोचा। पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस, लूट के 30 हजार रुपये और चोरी की एक बाइक बरामद की गई। पूछताछ के बाद दोनों शातिर लुटेरों का पुलिस ने चालान कर दिया।  

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों के साथ ही संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग चल रही है। बीती रात थाना रेवतीपुर अंतर्गत रेवतीपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष रेवतीपुर व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और  पुलिस टीम पर फायर करते हुए गहमर की तरफ भागने लगे।

थानाध्यक्ष रेवतीपुर ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए पुलिस फोर्स व स्वाट टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया।  सुहवल-गहमर रोड पर नवली गांव में दोनों बदमाशों को स्वाट, रेवतीपुर व गहमर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी के पैर लग गई और वह घायल होकर गिर गया।

दूसरे बदमाश सिताराम ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे मौके पर पहुंचे। गोली लगने से घायल बदमाश अभिषेक को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहरियाबाद के सरसौली निवासी अभिषेक पर विभिन्न थानों में 21 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वहीं मऊ के सहावलपुर निवासी सिताराम की आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े   क्या आज भी बारिश बिगाड़ेगी खेल कैसा है मौसम का हाल,जानिए सबकुछ

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *