11वीं एनडीआरएफ ने फहराया तिरंगा

11वीं एनडीआरएफ ने फहराया तिरंगा

आपदा योद्धाओं को सम्मानित किया

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11वीं बटालियन एनडीआरएफ, वाराणसी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। साथ ही गोरखपुर, लखनऊ, भोपाल, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलिया, प्रयागराज, थार और जबलपुर में तैनात टीमों ने भी राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और गौरव के साथ मनाया।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने आपदा राहत व बचाव कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और जवानों को उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं कमेंडेशन रोल तथा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया।

वर्तमान में एनडीआरएफ की टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तत्परता से राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। उप महानिरीक्षक शर्मा ने बलकर्मियों को राष्ट्र और संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश देते हुए कहा कि “हमें गर्व है कि हम न केवल विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के नागरिक हैं, बल्कि समर्पित आपदा सेवक भी हैं।”

एनडीआरएफ अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को चरितार्थ करते हुए देशभर में हर आपदा के समय सेवा कार्य जारी रखे हुए है।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *