अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 18 करोड़ की नगर निगम भूमि
नगर आयुक्त ने दिए विकास परियोजना तैयार करने के निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता)। चितईपुर मुख्य मार्ग स्थित बहुमूल्य नगर निगम भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को की गई। करीब 6 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल वाली इस जमीन पर करीब 10 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। बाजार मूल्य के अनुसार इस भूखंड की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सूचना प्राप्त होने पर नगर आयुक्त ने भूमि का निरीक्षण करवाया, जिसमें अवैध अतिक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने अविलंब भूमि को खाली कराने का आदेश दिया। संभावित विरोध को देखते हुए पीएसी बल की तैनाती की गई और जिला प्रशासन, पुलिस, तहसील व नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जे से मुक्त करा लिया।
कार्रवाई का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने किया। मौके पर नगर निगम की ओर से बैरिकेडिंग कराई गई और उस पर निगम का स्वामित्व दर्शाने वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस भूखंड के बेहतर उपयोग के लिए मुख्य अभियंता को उपयुक्त विकास परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर उन्हें जनहितकारी परियोजनाओं में लाना नगर निगम की प्राथमिकता है।