325 दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण

325 दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण

विधायक ने बांटे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान व बचपन डे केयर सेंटर, खुशीपुर में आयोजित एक समारोह में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने 325 दिव्यांग लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, हियरिंग एड, ब्रेल किट, आईडी किट जैसे सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर 20 लाभार्थियों को शादी-विवाह, दिव्यांग पेंशन और दुकान संचालन योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. सुनील पटेल, उपनिदेशक मंडलीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सत्येंद्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह और सीआरसी निदेशक आशीष कुमार झा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा भगवान की पूजा से बढ़कर है। उन्होंने प्रभारी रमेश सिंह की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में रमेश सिंह ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संचालन अरविंद सिंह ने किया, जबकि सौरभ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, श्यामबली पटेल, अजय कुमार सिंह, माधुरी सिंह, प्रदीप यादव, रंजना सिंह, कमलेश कुमार, आलोक त्रिपाठी, सोनी झा, बिंदु यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी : “यह गीत राष्ट्रमाता के प्रति कर्तव्यों का आह्वान”
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *