बलरामपुर : CM योगी ने विकास की सौगात के साथ दी दंगाइयों को कड़ी चेतावनी
बलरामपुर (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर में 825 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी से पहले उन्होंने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और देवीपाटन मंडल में जल्द ही स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
दंगाइयों को कड़ा संदेश: “जहन्नुम का टिकट कटवाने की तैयारी”
मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि वे दंगाइयों को चेतावनी देने आए हैं। उन्होंने “गजवा-ए-हिंद” के नारे के तहत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को कड़ा संदेश दिया। योगी ने कहा, “जो लोग भारत की धरती पर गजवा-ए-हिंद का सपना देखते हैं, वे जहन्नुम में जाने का टिकट कटवाने की तैयारी करें।” उन्होंने छद्म नामों से समाज को भ्रमित करने वालों, जैसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, को चेतावनी दी कि उनके पाप का घड़ा भर चुका है और सरकार ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी।
“लातों के भूत बातों से नहीं मानते
सीएम ने सपा-कांग्रेस शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले दंगे और आगजनी को बढ़ावा मिलता था, लेकिन अब डबल इंजन सरकार अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी। उन्होंने कहा, “जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो।” योगी ने नागरिकों से लव जिहाद, धर्मांतरण, गोकशी, और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ सतर्क रहने और प्रशासन को सूचित करने की अपील की।
अफवाह और दहशत फैलाने वालों पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने अफवाह, ड्रोन और चोरी के नाम पर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम सुरक्षा समितियों और पुलिस पेट्रोलिंग को और सक्रिय किया गया है। साथ ही, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती जैसे कदमों के जरिए दहशत फैलाने वालों पर नकेल कसी जाएगी।
विकास के लिए प्रतिबद्धता
सीएम ने बलरामपुर को अटल बिहारी वाजपेयी और नानाजी देशमुख की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र पहले उपेक्षा का शिकार था, लेकिन अब डबल इंजन सरकार ने इसे विकास की मुख्यधारा में ला दिया है। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, थारू म्यूजियम, और अन्य योजनाओं के जरिए बलरामपुर का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश और बलरामपुर जरूरी है।
लाभार्थियों को सौंपे लाभ
मुख्यमंत्री ने पंचायत कल्याण कोष, सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान, एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष, स्वामित्व योजना, और अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक, घरौनी प्रपत्र, आवास की चाबी, टैबलेट, और आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
नागरिकों से सुझाव की अपील
सीएम ने नागरिकों से “समर्थ उत्तर प्रदेश” पोर्टल पर अपने सुझाव साझा कर विकसित यूपी के अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
*बलरामपुर में योगी सरकार का यह दौरा विकास और अनुशासन का संदेश लेकर आया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विकास की गति को और तेज किया जाएगा।*