भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा ने शिक्षा को बताया भाग्य की कुंजी

भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा ने शिक्षा को बताया भाग्य की कुंजी

वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की। मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, विधान परिषद सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

rajeshswari

क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अश्वनी पटेल और जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों और सम्मान की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, “भले ही आधा पेट भोजन करें, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें, क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है।” उन्होंने आगामी चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग शोभनाथ मौर्य ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदीप अग्रहरि, आर.पी. कुशवाहा, सुरेश पटेल गुड्डू, उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, राजू वर्मा, अजय विश्वकर्मा, अरविंद पटेल, संजय सोनकर, गोविंद दास गुप्ता, कुबेरचंद गुप्ता सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   दालमंडी में हटाया गया वर्षों पुराना अतिक्रमण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *